छोटा भाई
मैं तो राजा राम बनूंंगा,
लक्ष्मण होगा छोटा भाई।
सुख और दुख में साथ-साथ,
होंगे भरत शत्रुघ्न से भाई।
विद्यालय की छोटी कक्षा में,
जितने भैया करें पढ़ाई।
उन सभी से प्यार करूँगा,
क्योंकि वे हैं छोटे भाई।
खेल के मैदान में भी,
नहीं करूँगा कभी लड़ाई।
हम पर भारत गर्व करेगा,
जग में होगी खूब बढ़ाई।
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
No comments:
Post a Comment