Thursday, July 21, 2022

मेघा (जलहरण घनाक्षरी)



मेघा ( जलहरण घनाक्षरी )

देखो बादल आया है,
आसमान में छाया है।
सबका जी हर्षाया है,
गरज-गरज कर।

सावन की बहार है,
बादलों के पार है।
पड़ रही फुहार है,
झमक -झमक कर।

बरस रहा जोर से,
देखो तो चारों ओर से।
छाकर घनघोर से,
टपक-टपक कर।

मेघा जब भी आती है।
सभी जनों को भाती है।
नयी उमंग लाती है।
हरस-हरस कर।

सुजाता प्रिय समृद्धि

No comments:

Post a Comment