-हंसी-मजाक एवं नेग लेने का रिवाज
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हंसी-मजाक का रिवाज हमारी संस्कृति में माहौल को खुशनुमा बनाने में काफी सहायक रही है।
शादी में एक बहुत ही प्यारा रिवाज है द्वार-छेकाई का। जिसमें दालधोई मटकोड़ आदि की रस्में निभाकर वापस आने पर घर पुत्रियां द्वार घेरकर खड़ी होती हैं और सुंदर-सलोने गीत गाकर नेग मांगती है। मां-चाची मौसी-मामी थोड़े नोंक-झोंक, थोड़ी तकरार थोड़ी मनुहार और हंसी मजाक के बाद खुशी-खुशी उपहार एवं पैसे इत्यादि देती हैं।इसी प्रकार भांवर के लाबे बेचने का भी रस्म चलता है। शालियां दुल्हे के जूते छिपा कर भी कुछ उपहार प्राप्त कर लेती हैं।इस प्रकार हर विधि- विधान में नेग लेने और हंसी-मजाक कर शादी की खुशियों को बढ़ाने में इन छोटी छोटी रीति रिवाजों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
व्वाहहहहह...
ReplyDeleteबढ़िया...
सादर...
सादर धन्यवाद और नमन दीदी
Deleteअच्छा याद दिलाया ! बहन-बेटियों का नेग तो हर शुभ अवसर पर आरता उतारते समय बंधा हुआ है ! आँचलिक भाषा के शब्द सुनने को जी तरस जाता है. और बताइए !
ReplyDeleteअभी भी हमारे पौराणिक रीति रिवाज माहौल को खुशनुमा बनाने में सफल होते हैं।
Deleteरीति रिवाज बनाये तो गए थे खुशनुमा माहौल बनाने के लिए लेकिन आज कल हर जगह स्पर्धा होने लगी है ।
ReplyDeleteजी सादर धन्यवाद दी
Deleteअच्छा कहा ।
ReplyDeleteजी आभार
Deleteखुशियों में नोकझोंक ओर अधिक खुशनुमा माहौल बना देती है।
ReplyDeleteनई रचना पौधे लगायें धरा बचाएं
जी सादर धन्यवाद
ReplyDelete