Thursday, May 13, 2021

हरी मिर्ची



भाती है हरी मिर्ची,सुहाती है हरी मिर्ची।
तीखी है भोजन का स्वाद,बढ़ाती है हरी मिर्ची।
सेहत का खजाना है,पोषक तत्वों से भरपूर,
नियंत्रित कर रोगों को,भगाती है हरी मिर्ची।

पड़ी सब्जी-मंडी में, लुभाती है हरी मिर्ची।
गोल बीजों से भरी, इतराती है हरी मिर्ची।
दिखने में भले छोटी,बड़े यह काम है करती-
कैंसर के खतरे को, घटाती है हरी मिर्ची।

मन मेरा सरस करने,आती है हरी मिर्ची।
आंखों में आसूं दे, मुस्काती है हरी मिर्ची।
अलग सब्जियों से दूर, पोषकता से भरपूर-
ज़ायका रायते-चटनी की,बढ़ाती है हरी मिर्ची।

त्वचा निरोग करती है, प्रोटीन लाती है हरी मिर्ची।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को,बढ़ाती है हरी मिर्ची।
विटामिन ए ,बी 6सी, कार्बोहाइड्रेट और कापर-
एंटी आक्सीडेंट पोटैशियम,दिलाती है हरी मिर्ची।

          सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
            स्वरचित, मौलिक

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब सुजाता जी,,👌👌👌। हरी मिर्ची के भी सुहाने दिन आए। उस पर भी आप क्यो कविता ना लिखतीं। औषधीय गुणों की खान तीखी मिर्ची अपना महत्व बनाए रखने में कभी पीछे नहीं रही। बहुत बढ़िया लिखा आपने। यूं हीं यश बटोरती हुई आगे बढ़ती रहिए। मैरी शुभकामनाएं 💐🙏🌷

    ReplyDelete
  3. हृदय की गहराइयों से आभार सखी!

    ReplyDelete