आजा आजा मांँ ! तुझको तेरा.......
दर्शन दे दो,निर्भय कर दो,कष्ट हमारे ले लो सारे।
आजा-आजा मांँ! तुझको तेरा.........
फूल बिछाऊंँ मैया राह में तेरी,बेली-चमेली और उड़हुल की।
दाख- छुहारे भोग लगाऊंँ,दीप जलाऊंँ घृत-गुग्गुल की।
भक्ति-भाव से भजन करूंँ मैं,सुर-लय-ताल मिलाकर सारे।
आजा आजा मांँ! तुझको.....
आजा मैया ! शेरोंवाली। भर दो मेरी झोली खाली।
आकर मन अंधकार मिटा दो,हे मांँ दुर्गे ज्योता वाली।
नजर उठाकर देखो मैया ! कब से खड़ हूंँ तेरे द्वारे।
आ जा,आ जा मांँ...........
दया करो तुम हे जगदंबे ! सुन लो मेरी विनती अम्बे।
निज भक्तों पर दया तू करती,हे जगजननी ! हे अवलम्बे!
तेरी दया का आस ले दिल में,देख रही हूंँ सपने प्यारे।
आ जा,आजा मांँ
........
No comments:
Post a Comment