हौसला हो मन में तो कदम रुकता नहीं है।
दुनिया टिकी है उम्मीद पर,उम्मीद न छोड़ो।
उम्मीद ले कर्म करने से तू मुख नहीं मोड़ो।
हौसला है मन में तो मेहनत न हो बेकार। ।
इच्छा की छेनी पर मेहनत की हथौङी मार।
मन में रख विश्वास, पर्वत में बनाओ राह।
पर्वत को ढाओ धूल सम,मन में रख चाह।
मानव तुम्हारे मन में यदि इच्छा रहे प्रबल।
तो हर कठिन काम भी, हो जाता है सरल ।
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
No comments:
Post a Comment