Wednesday, June 1, 2022

न नशा करो ,ना करने दो



न नशा करो,ना करने दो।
न बेमौत मरो,ना मरने दो।

नशा है ,नाश का घर,
रुलाती है जीवन भर।
सभी को कंगाल कर,
लेती धन-प्राण को हर।
धन-प्राण ना अब हरने दो।
न बेमौत मरो, ना मरने दो।

सदा यह रोग लाती,
दुःख देकर सताती।
जलाकर देह छाती,
जीवन भर है रुलाती।
अब जुल्म इसे ,ना करने दो।
न बेमौत मरो ,ना मरने दो।

मय से तू दूर रहकर,
थोड़ा मजबूर रहकर।
दिल की बेचैनी सहकर,
अलविदा इसकोक कहकर।
मन को आह,थोड़ी भरने दो।
न नशा करो ,ना करने दो।
            सुजाता प्रिय :समृद्धि'

6 comments:

  1. चिंतनपूर्ण विषय पर सरहनीय रचना ।

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना गुरूवार २ जून २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. जानते बूझते कूदते हैं नशे के कुँए में । संदेशात्मक रचना ।

    ReplyDelete
  4. अद्भुत सीख
    सादर..

    ReplyDelete