Tuesday, August 19, 2025

भोला बाबा हैं दिगम्बर

भोले बाबा है दिगंबर,तन पर ओढ़े हैं बाघाम्बर
इनके वस में धरती अम्बर सभी जानते।
इनके मस्तक पर है चंदा,जटे से बहती गंगा,
इनका मन है बड़ा चंगा सभी जानते।
भोले बाबा हैं.........
जो बाबा के शरण में आता, झोली भर कर जाता।
जो बाबा का ध्यान लगाता, मन चाहा वर पाता।
बाबा मेरे औढरदानी ये तो बहुत बड़े वर दानी 
वर देते हैं मनमानी सभी जानते।
भोले बाबा हैं दिगम्बर........

No comments:

Post a Comment