Tuesday, August 19, 2025

लेकर आंक -धथूरा हार

लेकर आंक -धथूरा हार।
चलो सभी शंकर के द्वार।
शंकर हैं औढरदानी।
दुनिया उनकी दिवानी।
मांग लो वर मन मानी।
वर देंगे हमको दानी।
शंकर जो करें विचार।
हो जाएगा बेड़ा पार।
बाबा के दर जाएँगे।
गंगा जल चढ़ाएंगे।
गीत -भजन हम गाएँगे।
बाबा को मनाएंगे।

No comments:

Post a Comment