मैया की चुनरी में गोटा लगा है,हाँ गोटा लगा है।
मोती की लरियांँ सजाओ रे अम्बे माँ.........
मैया की चुनरी में सितारा जड़ा है,हाँ सितारा जड़ा है।
लड़का भी उसमें बिठाओ रे, अम्बे माँ........
मैया की चुनरी में मोती लगा है,हाँ मोती लगा है,
घुंघरू भी उसमें लगाओ रे, अम्बे माँ.........
मैया की चुनरी में प्रेम भरा है, हाँ प्रेम भरा है।
ममता का मिलता छांँव रे, अम्बे माँ............
No comments:
Post a Comment