Friday, October 15, 2021

रावण मरता क्यों नहीं



रावण मरता क्यों नहीं

हर साल विजयदशमी की अवसर पर बुराई के प्रतीक स्वरूप रावण को हम तीर चलाकर मारते हैं। अग्नि प्रज्वलित कर उसे धूं-धूं कर जलते हुए देखते हैं और मन में संतुष्ट होते हैं कि रावण का दहन हो गया।रावण मर गया। किन्तु आगामी साल के विजयदशमी को पुनः रावण को मारना पड़ता है।फिर हम सोचते हैं कि प्रत्येक वर्ष मारे जाने पर भी रावण मरता क्यों नहीं ? 
आखिर क्यों ? हर बार रावण को मारना पड़ता है। इस ज्वलंत प्रश्न पर हम कभी विचार नहीं करते। हम कभी यह नहीं सोचते कि कपड़े अथवा कागज के बने रावण को तो हम अग्नि में फुकते हैं किन्तु मन में पल रहे बुराई रुपी रावण को  तो हम कभी फूंक नहीं पाते।मन में उठे दुर्विचारों को, दुर्व्यवहारों को, दुराचारों को हम कभी मार नहीं पाते।तो भला हर साल मारने पर भी रावण क्यों मरेगा ? 
जिस प्रकार रावण मांस-मदिरा का सेवन करता था।उस प्रकार हम भी कर रहे हैं। जिस प्रकार रावण साधु-संतों को सताता था उस प्रकार भले लोगों के साथ हम भी दुर्व्यवहार करते हैं। जिस प्रकार रावण पराई स्त्रियों का हरण करता था उस प्रकार हमारे समाज में भी नारियों का अपहरण किया जाता है।जिस प्रकार रावण दूसरों के धन नष्ट करता था ,उस प्रकार हम भी दूसरों के धन लूट रहे हैं।इस प्रकार रावण तो हमारे मन के कण-कण में विद्यमान है। इसलिए रावण के मारने की हमारी लाख कोशिशों के बावजूद  रावण नहीं मरता है। अगर हम सचमुच रावण को मारना चाहते हैं तो इस नकली रावण को मारने का ढोंग करने वाले अभिनय  करने से अच्छा मन में उत्पन्न बुराई रुपी असली रावण को मारने का प्रयत्न करें।रावण ज़रूर मर जाएगा।
               सुजाता प्रिय 'समृद्धि'

17 comments:

  1. आभार दी।सादर नमस्कार

    ReplyDelete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (17-10-21) को "/"रावण मरता क्यों नहीं"(चर्चा अंक 4220) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद सखी ❤️

      Delete
  3. मुझे नहीं लगता कि रावण कभी मर भी पाएगा। हम सब अपने रावण को सुरक्षित रखे हुए हैं और पडौसी से कह रहे हैं कि वह अपने भीतर के रावण का मारे। ऐसे में, रावण मरे तो भला कैसे मरे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सही कहा आदरणीय। हमें दूसरे के मन के रावण को मारने से पहले अपने मन को रावण को मारना होगा।सादर

      Delete
  4. सत्य कहा आ0
    उत्तम

    ReplyDelete
  5. जब तक मन के अंदर की बुराई और रावण का अंत नही होगा तब तक रावण का मरना असंभव है!पुतले को फूकने से कुछ नहीं होने वाला! पुतले को फूकने के बजाय अपने अंदर के रावण को मारना जरूरी है! तभी रावण का अंत होगा! नहीं तो ऐसे ही हर साल पुतले ही फूकते रहेंगे!
    बहुत ही उम्दा और सत्य बात कही है!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद सखी ❤️

      Delete
  6. वाह!बहुत खूब सखी । अंदर के रावण को मारना जरूरी है ,चलिए शुरुआत करते हैं......

    ReplyDelete
  7. सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. रावण मरने का नाटक करता है|

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सर !हम रावण को मारने का नाटक करते हैं। सादर आभार

      Delete
  9. बहुत सुंदर विचारणीय आलेख।

    ReplyDelete
  10. हृदय तल से धन्यवाद सखी ❤️

    ReplyDelete