Thursday, July 23, 2020

रिमझिम रिमझिम आई बरसात

रिमझिम रिमझिम आयी बरसात।
मीठी  फुहारों  की  लायी सौगात।
रिमझिम-रिमझिम.................

झूम-झूमकर झूमे रे बदरिया।
काली-काली बिखरी कजरिया।
लहर-लहर लहराई ।
आसमान में छाई।
हवा के झोंके को लेकर साथ।
मीठी फुहारों की लायी सौगात।
रिमझिम-रिमझिम...............

चम-चम चमके बिजुरिया ।
कड़-कड़ कड़के बदरिया।
रूई - जैसी वह लरजे।
गड़-गड़,गड़-गड़ गरजे।
सखी -घन से कुछ करती बात।
मीठी फुहारों की लायी सौगात।
रिमझिम-रिमझिम...............

टप-टप,टप-टप टपके।
लप-लप,लप-लप लपके।
इधर-उधर कभी भटके।
और मारे सौ-सौ झटके।
धूम मचाती दिन और रात।
मीठी फुहारों की लायी सौगात
रिमझिम-रिमझिम..................
     सुजाता प्रिय'समृद्धि'
स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित

10 comments:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 27 जुलाई 2020 को साझा की गयी है.......http://halchalwith5links.blogspot.com/ पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जी सादर नमन आपको दीदीजी।मेरी रचना को पाँच लिकों के आनंद में साझा करने के लिए हार्दिक धन्यबाद एवं आभार ।

    ReplyDelete
  3. वाह !सखी बहुत ही खूबसूरत सृजन 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यबाद सखी।

      Delete
  4. सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यबाद सखी।

      Delete
  5. आदरणीया मैम,
    प्रकृति का बहुत ही प्यारा वर्णन।
    वर्षा ऋतु मेरी भी सबसे प्रिय ऋतु है। जब भी आती है, मन में उल्ल्लास जगा देती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यबाद अनन्ता बहुत।शुभकमनाएँ।

      Delete
  6. अनुप्रास अलंकार से सजी संवरी सुंदर रचना पावस की तरह मनभावन।

    ReplyDelete
  7. बहुत-बहुत धन्यबाद सखी।सादर

    ReplyDelete