Monday, September 26, 2022

मैया शैलपुत्री (मगही भाषा)

मैया शैलपुत्री (मगही भाषा)

हे शैलपुत्री मैयाजी तोहर महिमा अपरम्पार।
भक्तन के भीड़ देखा मैया,लगल है तोहर द्वार।

आधा चंदा के माथा पर तू धारण कैली मैया।
भोला बाबा ऐसन वृषभ सवारी तू कैली मैया।
शूल धारिणी मैया तोहर रूप के सभे निहार।
भक्तन के भीड़ देखा.............
अखिल व्रह्माण्ड के उत्पन्न तू ही कैली मैया।
चराचर जगत के पालन करे वाली तू ही मैया।
आदि शक्ति दुर्गा मैया, रूप में बड़ी निखार।
भक्तन के भीड़ देखा............
लक्ष्मी-सरस्वती,राधा-सीता,सब है तोहर रूप।
महामाया-माया, प्रकृति विद्या-अविद्या,आदि-अनूप।
जगदीश्वरी, महेश्वरी, परमेश्वरी नाम तिहार।
भक्तन के भीड़ देखा..........
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'

No comments:

Post a Comment