Sunday, June 6, 2021

कर्मफल





कर्म किए जा,कर्म किए जा,
मन को कर निष्पाप रे।
फल की चिंता कभी न करना,
मिलता अपने आप रे।

कर्म का तुझको दूत बनाकर,
भेजा है मालिक जंग में।
कर्म पथ पर बढ़ते जाओ,
अवरोध नहीं लाना पड़ में।
कर्म को अपने बुरा न करना,
सबसे बड़ा यह पाप रे।
फल की चिंता.....................

कर्म ही पूजा,कर्म ही अर्चन,
जप-तप तीरथ है सारा।
कर्म से बढ़कर त्याग नहीं है,
कर्म ही है सबसे प्यारा।
कर्म से बढ़कर धर्म नहीं है,
रहे सदा ही साथ रे।
फल की चिंता.......................

हर करनी का लेखा-जोखा,
स्वयं विधाता लेते हैं।
जैसा जिसका कर्म देखते,
वैसा ही फल देते हैं।
कर्म फल के रूप में मिलता,
सबको सुख-संताप रे।
फल की चिंता...................
         सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
           स्वरचित, मौलिक

No comments:

Post a Comment