Monday, January 25, 2021

गणतंत्र दिवस ( देशभक्ति गीत )



आज आनंद, आनंद,आनंदम।
आज आनंद, आनंद,आनंदम।

आज देखो है भाई छब्बीस जनवरी,
सारे देश में झंडे की धूम मची।
आज आनंद-----------------

गणतंत्र-दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
अपने गणतंत्र देश पर हमें गर्व है।
आज आनंद-----------------

इसी दिन संविधान अपना था लागू हुआ।
जैसे पूर्ण स्वाधीनता की हुई रक्षा।
आज आनंद---------------------

धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र है भारत मेरा।
समानता इसके आंचल में बसा।
आज आनंद----------------

यहां जाति और धर्म का भेद नहीं।
नहीं है निर्बल कमजोर कोई कहीं।
आज आनंद---------------------

हम घर-घर तिरंगा फहराते चलें।
भारत माता को शीश नवाते चलें।
आज आनंद------------------
       सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
         स्वरचित, मौलिक
       🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment