हिन्दी भाषा जिंदाबाद
हिन्दी भाषा बोलो सब मिल,
सदा ही रखना इसे आवाद।
कहो हिन्द के हिन्दी-भाषी,
हिन्दी भाषा जिन्दाबाद।।
कहो हिन्द के.............
हिन्दी भाषा बड़ी मनोहर।
गर्व करो इसको अपनाकर।
हिन्दी ने परतंत्रता तोड़ी-
हुआ हमारा देश आजाद।।
कहो हिन्द के.............
रच हिन्दी में छंद तुम प्यारे।
कथा-कहानी ग्रंथ तू न्यारे।
विदेशी भाषा को अपनाकर-
हिन्दी को मत कर बर्बाद।।
कहो हिन्द के............
कागद हिन्दी से सिंचित हो।
गीत-कविता से गुंजित हो।
क्षेत्रीय भाषाओं में भी तुम-
हिन्दी शब्दों को रखना याद।।
कहो हिन्द के...........
पढ़ो अगर तुम हिन्दी भाषा।
रखो मन में यह अभिलाषा।
हर भाषा के ग्रंथों का होवे-
हिन्दी भाषा में अनुवाद।।
कम न हो हिन्दी की महिमा।
सदा रहे बनी इसकी गरिमा।
हिन्दी से ही है हिन्द हमारा-
मिटाता जो मन के अवसाद।।
कहो हिन्द के..............
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
No comments:
Post a Comment