Saturday, October 25, 2025

मां शारदे प्रार्थना

मां शारदे प्रार्थना

हम आस लगाकर आये हैं,मैया मेरी आस पुरा देना।
जो भूल हुई मुझसे अम्बे,उसको तुम दिल से भुला देना।

हमको न समझ कुछ आता है,हम बालक सब नादान हैं माँ। 
जीवन के निमित्त क्या अच्छा है,हमको न इतना ज्ञान है मांँ। 
मैं जग हितकारी काम करूॅ,भुजाओं में शक्ति बढा देना
हम आस लगाकर...........

मांँ सब दुर्बुद्धि दूर करो,अज्ञान हमारा सब हर लो।
जन-मन के हित सब काम करूॅ,हे मातु मुझे ऐसा वर दो।
सन्मार्ग से माता जब भटकूं,मां राह तू हमको दिखा देना।
हम आस लगाकर..........
हम बालक तेरे चरणों में,मां शीश नवाने आये हैं।
हम पाने आये प्यार तेरा,आशीष भी पाने आये हैं।
मां प्यार से देखो एक नजर,मैं देखूं तुम मुस्का देना।
हम आस लगाकर..............

No comments:

Post a Comment