पार्वती ने किया सिंगार, भोला मुग्ध हुए।
मांग में भरकर भखरा सिंदूर,
बिंदिया चमकदार भोला मुग्ध हुए।
पार्वती ने किया शृंगार ........
कान में पहनी मोती का झुमका,
गले नौलक्खा हार ,भोला मुग्ध हुए।
पार्वती ने किया शृंगार..........
हाथ में पहनी जड़ाऊ कंगन,
शंखा -पोला डाल भोला मुग्ध हुए।
पार्वती ने किया शृंगार..........
पांव में पहनी पांजेब-बिछिया,
जिसकी मधुर झंकार भोला मुग्ध हुए
पार्वती ने किया शृंगार.......
अंग में पहनी लाली चुनरिया,
चोली चमकदार भोला मुग्ध हुए।
पार्वती ने किया शृंगार.......
बाल में से शोभे बेली- चमेली,
अद्भुत गजरे-हार भोला मुग्ध हुए।
पार्वती ने किया शृंगार...........
सुजाता प्रिय समृद्धि
बहुत सुंदर ।
ReplyDelete