जन्माष्टमी (हाइकु)
मंगल गाओ
आज है शुभ दिन
शुक्ल अष्टमी
खुशी मनाओ
कृष्ण जनम लिए
है जन्माष्टमी ।
बाल रुप में
हरि विष्णु जी लिए
हैं अवतार ।
कर कमलों
को जोड़कर मेरा
है नमस्कार।
भक्त वत्सल
हैं यशोदा के लाल
कृपा करते।
भक्त जनों के
संकट हारी स्वामी
दुःख हरते।
जो चरणों में
नमन है करता
सच्चे मन से।
उनकी बाधा
हर लेते केशव
हैं जीवन से।
जब आतीं है
बाधाएँं भक्तों पर
दौड़े हैं आते।
पल भर में
बाधाएंँ हैं हरते
मन मुस्काते।
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
No comments:
Post a Comment