झूमो- नाचो - गाओ भाई, देखो बारिश आई है।
झोली भरकर खुशियाँ लाई, देखो बारिश आई है।
नभ में बादल गरज रहे,
रूई जैसे लरज रहे,
चलती झूम- झूम पुरवाई, देखो बारिश आई है।
टप - टप बूंदें बरस रही,
बिजली रानी चमक रही,
इंद्रधनुष ने रंग दिखाई , देखो बारिश आई है ।
मस्त चाल से चले पवन,
आज धरा की मिटी तपन,
धरती मंद- मंद मुसकाई,देखो बारिश आई है।
थिरक रहे हैं वन में मोर,
चकवा,चीतर और चकोर,
पपीहे ने भी राग सुनाई, देखो बारिश आई है।
मेढक करते हैं टर्र - टर्र,
गिरगिट भाग रहा सर-सर,
गिलहरी ने दौड़ लगाई, देखो बारिश आई है।
सुजाता प्रिय
बहुत सुंदर गीत मोहक सरस
ReplyDeleteधन्यबाद सखी।
Deleteबहुत सुंदर प्रस्तुति
ReplyDeleteधन्यबाद सखी।
Deleteधन्यबाद सखी
Deleteधन्यबाद श्वेता।
ReplyDelete