Wednesday, May 8, 2019

तरबूज


फुटबॉल जैसा गोल- गोल,
रंग इसका हरा- हरा।
गुदा इसका लाल-लाल,
मीठा- मीठा रस भरा।,
शीतलता से भरपूर,
ठंढक यह पहुँचाता है।
जहाँ कभी दिख जाता है,
सबका जी ललचाता है।
काले- काले- बीज इस के,
फोड़े फुंसी दूर भगाए।
विटामिनों से यह भरपूर,
आँख- दाँत निरोग बनाए।
बालू व बंजर  में फलता,
फिर भी पानी से भर जाए।
औषधियों की खान  है ,
बड़े- बड़े यह रोग भगाए।
                  सुजाता प्रिय

No comments:

Post a Comment