गूंजे जय जय कार मां तेरी मंदिर में।
मैया के माथे में मुकुट विराजे ।
शोभे बिंदिया लाल मां तेरे माथे में ।
भक्ति जन करे पुकार......
मैया के नाक में नथिया शोभे।
शोभे कुंडल लाल मां तेरे कानों में।
भक्त जन करे पुकार..........
मैया कलाई में चूड़ा शोभे,
शोभै मुनरी लाल मां तेरी उंगली में।
भक्त जन करे पुकार........
मैया के पांँव में बिछुआ शोभे
शोभे करता लाल माँ तेरे चरणों में ।
भक्त जन करे पुकार ......
मैया के अंग में चोली शोभे,
शोभे चुनरी लाल माँ तेरे अंगों में
भक्त जन करे पुकार.......
मैया जी बैठी हैं शेर के ऊपर,
शोभे त्रिशूल ढाल माँ तेरे हाथों में
भक्त जन करे पुकार.....
No comments:
Post a Comment