Wednesday, September 10, 2025

माँ अम्बे गीत (राग काफी )

तेरे द्वार खड़ी हूँ मैया।२
लेकर आस कड़ी हूँ मैया।
तेरे द्वार........
मेरा दुःख तुम दूर करो माँ।
आकर मेरे कष्ट हरो माँ।
तेरे चरण पड़ी हूँ मैया।
लेकर आस..........
तेरे द्वार.................
हे जगदम्बे मुझको उबारो।
नैया मेरी पार उतारो।
भँवर बीच डरी हूँ मैया।
लेकर आस......
तेरे द्वार............
तुम बिन कोई राह न सूझे।
पंथ सभी लगते अनबूझे।
जो मैं राह धरी हूँ मैया।
लेकर आस......
तेरे द्वार............
हे जगजननी मातु भवानी।
तुम -सा कोई नहीं है दानी।
दान से झोली भरी हूँ मैया।
लेकर आस...........
तेरे द्वार........

No comments:

Post a Comment