Tuesday, August 19, 2025

श्रीराम जन्म

जन्म लिए रघुराई सखी री दशरथ भवन में।
अंगना में बाजे बधाई सखी री दशरथ भवन में।
कौन मांँ के राम,कौन माँ भरत,कोन मातु के लखन -शत्रुधन भाई सखी री दशरथ भवन में।
कौशिल्या माँ के राम कैकेई मां के भरत,
सुमित्रा मां के लखन -शत्रुधन भाई सखी री-
दशरथ भवन में ।
के रे लुटावे अनधन सोनमा,
केरे लुकास हाथ कंगना सखी री,
दशरथ भवन में..........

No comments:

Post a Comment