तुलसी पूजन गीत (मगही लोकगीत)
हमर अंगना में शोभे,श्याम तुलसी।
श्याम तुलसी,हां जी राम तुलसी।
हमर अंगना में.................
सोने के झारी में गंगाजल भर के,
नित उठ के पटैबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में..............
सोना के डलिया में बेली-चमेली,
नित तोड़ के चढ़ैबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में.............
सोना के थारी में दाख-छोहाड़ा,
नित भोग लगैबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में...................
सोना के दियरा में रूई के बाती,
घीया देके जलैबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में..................
सोने के थरिया में कपूर के बाती,
नित आरती उतारबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में...............
दुनु हाथ जोड़के,सिर नवाके,
नित आशीष मांगबै हम श्याम तुलसी।
हमर अंगना में.............
सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" रविवार 31 अक्टूबर 2021 को साझा की गयी है....
ReplyDeleteपाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
सादर आभार दीदी जी।
Deleteबहुत-बहुत धन्यवाद आ सखी कामिनी जी।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद भाई !
Deleteलोक भाषा में सुंदर रचना।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं सखी
ReplyDelete