Tuesday, August 3, 2021

अम्मा मुझको दे दूध मलाई (बालगीत )



बड़ी जोर की भूख लगी है,
अम्मा मुझको दे दूध-मलाई।
थोड़ा शक्कर-शहद मिलाकर,
अम्मा मुझको दे दूध-मलाई।

मुझे न भाता है पिज़्ज़ा-बर्गर।
मैगी-चाउमिन दिखता गोजर।
का नहीं पाता हूं मैं ननखटाई।
अम्मा मुझको दे दूध-मलाई।

खाने गया था मैं लड्डू - पेड़े।
उसको खाने में भी हुए बखेड़े।
भैया ने छीन ली सभी मिठाई।
अम्मा तुझको दे दूध-मलाई।

कोल्ड्रिंक्स मुझको ना भाता।
आइसक्रीम से कफ हो जाता।
मित्रोंं ने मुझ संग करी लड़ाई।
अम्मा मुझको दे दूध- मलाई।

मैं तो बच्चा था भोला-भाला।
दूध तेरा पीता था हो मतवाला।
मलाई खाने भी तुम्हीं सिखाई।
अम्मा मुझको दे दूध- मलाई।
     सुजाता प्रिय 'समृद्धि'
       स्वरचित, मौलिक

No comments:

Post a Comment